नयी दिल्ली : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं दो महानगरों, दिल्ली और महाराष्ट्र में 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना के केस आये हैं.
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नये मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई जबकि मृतक संख्या 2,623 तक पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के रविवार के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 65 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में इस घातक वायरस से अब तक 2,623 लोगों की जान जा चुकी है. इसके मुताबिक, दिल्ली में वायरस संक्रमण के 2,889 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 83,077 तक पहुंच चुकी है.
वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया. अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी.
Also Read: पतंजलि की कोरोना दवा ‘कोरोनिल’ पर बवाल के बाद डॉ हर्षवर्धन ने भी दे दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…
अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है. राज्य में अब भी 70,607 मरीज इलाजरत हैं. अब तक 9,23,502 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है.
गौरतलब है कि एक दिन में करीब 20 हजार मामले आने के साथ भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को पांच लाख 28 हजार 859 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 16,095 हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश ने भी घर-घर सर्वेक्षण कराने की घोषणा की है.
Posted By – Arbind kumar mishra