23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : 16 दिनों में स्वस्थ होनेवालों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी, घट रहा संक्रमण, सतर्क रहें तो जल्द कोरोना मुक्त होगा झारखंड

झारखंड में रोजाना मिलनेवाले संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होनेवालों की संख्या ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 13 से 28 जून (16 दिन) में 648 नये संक्रमित मिले, जबकि 1039 स्वस्थ हुए हैं

राजीव पांडेय, रांची : झारखंड में रोजाना मिलनेवाले संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होनेवालों की संख्या ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 13 से 28 जून (16 दिन) में 648 नये संक्रमित मिले, जबकि 1039 स्वस्थ हुए हैं. यानी बीते दो हफ्ते में जितने नये संक्रमित मिले हैं, उनकी तुलना में स्वस्थ होनेवाले की संख्या करीब डेढ़ गुना अधिक है. राज्य में संक्रमित होनेवाले लोगों की संख्या भी घटने लगी है. दरअसल यही वह समय है, जम हम थोड़ा धैर्य का परिचय दें और सुरक्षा के नियमों का पालन सख्ती से करें, तो झारखंड कोरोना मुक्त भी हो सकता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा बढ़ेगा और लोगों ने सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन किया, तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब लगातार कमी आयेगी. स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, 16 दिनों में सिर्फ चार दिन ही कोरोना संक्रमितों की संख्या ठीक होनेवाले संक्रमितों से ज्यादा रही है. 17 जून को 56 नये संक्रमित मिले थे, जबकि 30 स्वस्थ हुए थे. वहीं, 21 जून को 62 नये संक्रमित मिले थे, जबकि सिर्फ दो स्वस्थ हुए थे. 23 जून को 53 संक्रमित मिले थे, वहीं ठीक 51 हुए थे. 25 जून को 42 संक्रमित मिले थे, जबकि 30 ठीक हुए थे.

16 दिन पहले 47.69% था रिकवरी रेट, अब पहुंचा 75.84 : झारखंड में बीते 16 दिनों में रिकवरी रेट 28.15% बढ़ा है. 13 जून को राज्य में रिकवरी रेट 47.69% था. जबकि, 28 जून को रिकवरी रेट 75.84% पर पहुंच गया. वहीं, झारखंड का रिकवरी रेट देश से 17.34% ज्यादा है. देश का रिकवरी रेट 58.56% है. वहीं, झारखंड का रिकवरी रेट 75.84% है. मृत्यु दर में भी राज्य की स्थिति बेहतर है. राज्य में मृत्यु दर 0.51% है.

  • झारखंड में दो हफ्तों में 648 नये संक्रमित मिले, 1039 स्वस्थ होकर घर गये, रिकवरी रेट 28.15 फीसदी बढ़ा

  • देश के रिकवरी रेट के मुकाबले 17.34% ज्यादा है झारखंड का रिकवरी रेट

  • जून के पहले दो हफ्तों में 47.69% था राज्य का रिकवरी रेट, अब 75.84% हुआ

देश में भी एक्टिव केस से एक लाख ज्यादा हुए स्वस्थ

नयी दिल्ली. देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. संक्रमित उपचाराधीन मरीजों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के बीच का अंतर 1,00,000 के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 2,10,561 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,21,766 लोग स्वस्थ हो गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक करीब 58.56 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, देश में लगातार पांच दिन से दो लाख से ज्यादा टेस्ट किये जा रहे हैं. शनिवार को 2 लाख 31 हजार 95 सैंपल की जांच की गयी. अब तक 82 लाख 27 हजार 802 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं. देश में अब कोविड-19 की जांच के लिए 1,036 प्रयोगशालाएं हैं.

आंकड़ों से समझें झारखंड की स्थिति

तिथि संक्रमित स्वस्थ

13 जून 54 131

14 जून 37 89

15 जून 30 95

16 जून 34 121

17 जून 56 30

18 जून 23 47

19 जून 41 137

20 जून 59 69

तिथि संक्रमित स्वस्थ

21 जून 62 02

22 जून 42 63

23 जून 53 69

24 जून 18 55

25 जून 42 30

26 जून 29 42

27 जून 45 77

28 जून 23 69

यह है रिकवरी रेट

तिथि रिकवरी रेट

13 जून 47.69

15 जून 55.77

17 जून 60.73

तिथि रिकवरी रेट

19 जून 68.07

21 जून 67.30

23 जून 69.31

तिथि रिकवरी रेट

25 जून 70.98

27 जून 73.70

28 जून 75.84

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें