10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bjp Virtual Rally 2020 : राजनीतिक हिंसा के कारण बंगाल के उद्योगों में निवेश में संकोच : निर्मला सीतारमण

Bjp Virtual Rally 2020 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का विरोध कर बंगाल की जनता का अहित करने का आरोप लगाया.

Bjp Virtual Rally 2020 : कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का विरोध कर बंगाल की जनता का अहित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश की कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से बंगाल की जनता वंचित हैं. कभी बंगाल देश को राह दिखाता था और आज पूरी तरह से पिछड़ गया है. राजनीतिक हिंसा के कारण राज्य में लोग उद्योग में निवेश करने से संकोच कर रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा की जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित कर रही थी.

उन्होंने कहा कि बंगाल (West Bengal) में पिछले पांच साल से हिंसा की राजनीति चल रही है. विरोधी दल के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है. खून खराबा होता है. इस कारण बंगाल में उद्योग व निवेश में संकोच करते हैं. कानून व्यवस्था ठीक रहे, तो बंगाल में फिर से उद्योग की कोशिश हो सकती है. माकपा, कांग्रेस, तृणमूल से लोगों का विश्वास समाप्त हो गया है.

Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- चर्चा करनी है तो आइए, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए

जनसंपर्क वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए श्रीमती सीतारमण ने राज्य की जनता से परिवर्तन का आह्वान करते हुए सवाल किया कि क्या ऐसा सरकार चाहिए, जो अपने नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाल सुविधा का लाभ उठाने से भी इनकार कर दे.

श्रीमती सीतारमण ने धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत, एक देश एक राशन कार्ड जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देशहित में फैसला लेती है, लेकिन मां, माटी, मानुष की ममता बनर्जी की सरकार उन्हें बंगाल में लागू नहीं करती है. इससे केंद्रीय योजनाओं के लाभ से बंगाल के लोग वंचित रह जाते हैं.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कुशासन की वजह से बंगाल की जनता तरस रही है. पहले उदाहरण दिया जाता था कि बंगाल जो आज सोचता है, पूरा देश कल सोचता है, लेकिन आज बंगाल देश में सबसे ज्यादा पिछड़ गया है. बंगाल के लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें