Gumla news, jharkhand news : बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मी अब कार्यालय मैं बैठ कर समय नहीं गंवा पायेंगे. वहीं, दलालों पर भी तीसरी आंख की नजर रहेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) छंदा भट्टाचार्य के दिशानिर्देश के बाद बिशनपुर प्रखंड कार्यालय प्रखंड में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने बताया कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के सभी कमरे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. साथ ही कार्यालय के संचालित सभी विभागों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि कैमरा लग जाने के बाद कर्मी भी सुरक्षित महसूस करेंगे एवं दूरदराज से आये जरूरतमंदों के कार्यों के निपटारे में भी तेजी आयेगी.
Also Read: झारखंड के हरजीत और हरपिंदर ने चीन से 5 कराेड़ का करार किया रद्द, एडवांस 70 लाख डूबने का गम नहीं
विभिन्न कक्ष में कार्य निष्पादन कर रहे कार्यालय कर्मियों और कार्य निष्पादन कराने पहुंचे लोगों की गतिविधियों की भी जानकारी अब सीसीटीवी यानी तीसरी आंख के द्वारा रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया जा रहा है, जहां से कार्यालय अंतर्गत सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
प्रखंड कार्यालय परिसर में सीसीटीवी लग जाने से अब दलाल किस्म के लोगों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो जायेगा. अब तक जरूरतमंदों को छोड़ दलालों की ही भीड़ कार्यालय परिसर के आसपास मंडराते देखा जा सकता है. इस संबंध में कई बार पदाधिकारियों को शिकायत भी मिल चुकी है. अब प्रखंड कार्यालय परिसर में सीसीटीवी लग जाने से इस गतिविधि पर भी अंकुश लगेगी.
Posted By : Samir ranjan.