13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुटने भर पानी होकर आ-जा रहे एमजी कॉलेज के छात्र,पीएचइडी व नगर निगम की कुव्यवस्था से स्थिति नारकीय

घुटने भर पानी होकर आ-जा रहे एमजी कॉलेज के छात्र,पीएचइडी व नगर निगम की कुव्यवस्था से स्थिति नारकीय

दरभंगा: पीएचइडी व नगर निगम की कुव्यवस्था के कारण मोहल्लावासियों को नारकीय कष्ट भोगना पड़ रहा है. इन दोनों की लापरवाही के कारण एमजी कॉलेज रोड पर घुटना भर से भी अधिक पानी जमा है. 12वीं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज खुलने से छात्रों को इस जलजमाव के बीच से आना-जाना पड़ रहा है. वहीं आसपास के मोहल्लेवासी तो दिन-रात इस समस्या से जूझ रहे हैं. जलनिकासी के लिए कहीं कच्चा, तो कहीं पक्का नाला भरे रहने से सड़क और नाला में भेद कर पाना संभव नहीं हो पड़ रहा है. इस वजह से आये दिन राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं. ऐसा नहीं है कि यह समस्या नयी है, बल्कि अरसे से इस परेशानी को लोग झेल रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीचइडी के जलमीनार के निकट भूमिगत पाइप लीकेज रहने से सड़क पर प्राय: हमेशा जलजमाव रहता है. नाला की सफाई पर ध्यान नहीं दिये जाने से वर्षा होने से आवागमन में कठिनाई होती है. पानी जमा रहने से मच्छर का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. शाम ढलते ही घर में रहना मुश्किल हो जाता है. कीड़े-मकोड़े का भी डर सताता रहता है. कॉलेज पहुंचे छात्र रीतेश कुमार व मनीष कुमार का कहना था कि 12वीं का डमी पंजीयन शुरू होने का मैसेज मिला है. इसी पर आये हैं. सड़क कर जमा पानी तैर कर किसी तरह कॉलेज पहुंचे. नाला का पता नहीं चलने से कई बार गिरते-गिरते बचे. कपड़े गीले हो गये. स्थानीय निवासी संतोष, कुश कुमार झा आदि का कहना है कि नाला व वर्षा के पानी में भेद करना मुश्किल है. दिन में कई बार इस पानी से होकर आवागमन करना मजबूरी है. इस वजह से चर्म रोग से भी प्राय: लोग परेशान हैं. नाका एक, कॉलेज, नीम पोखर से सुंदरपुर, अलीनगर रूट, शिक्षक कॉलोनी में पानी जमा होने से समस्या झेलने के लिए मजबूर हैं. पार्षद हो या निगम प्रशासन समस्या का हल करने के लिए धरातल पर परिणामदायी प्रयास नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें