खगड़िया. बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जहां भदई फसलों को संजीवनी मिल रही है. वहीं धान की खेती के लिए तैयारी भी किसानों ने शुरू कर दी है. किसान धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए खेतों की जुताई करने में जुट गये है. दूसरी ओर सब्जियों की खेती को भी इस बारिश से फायदा पहुंच रहा है. खेतों में सूख रहे सब्जियों की फसल फिर से लहलहाने लगी है. अनुमंडल में शुक्रवार 8.30 बजे लेकर शनिवार 8.30 बजे तक 265.6 एमएम बारिश हुई.
जबकि एक जून से 20 जून तक औसत बारिश 171.91 एमएम बारिश हुई. जो लक्षित वर्षापात से अधिक है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को ही अगले 72 घंटे में भारी वर्षापात व वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. इसके बावजूद शनिवार सुबह से ही मौसम सुहाना रहा. दिन भर तेज धूप खिली रही. बारिश का नामोनिशान तक नहीं था. हालांकि आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे.
पौधरोपण करने का भी उचित समय : लगातार बारिश होने से पौधरोपण करने वालों के लिए भी उचित समय है. ऐसे मौसम में आम सहित विभिन्न तरह के पौधों को लगाने पर किसानों को बार-बार सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सरकार की ओर से भी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.