पूर्णिया: जिले के कई सीओ का तबादला विभिन्न जिलों में किया गया है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किये गये आदेश में सहरसा के पतरघट के सीओ को पूर्णिया का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि केनगर के सीओ अनुज कुमार सीतामढ़ी के प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है.
कटिहार के समेली के सीओ राजेश कुमार को रुपौली का प्रभारी सीओ बनाया गया है जबकि बेगूसराय के तेघरा के सीओ आदित्य विक्रम वैसा के प्रभारी सीओ बनाये गये हैं. सदर अररिया के सीओ अशोक कुमार सिंह केनगर के सीओ बने हैं. बांका के बाराहाट की राजस्व अधिकारी सुश्री वर्षा रानी कसबा की सीओ बनायी गयी हैं.
बेतिया सदर के राजस्व अधिकारी प्रभात रंजन बायसी के व तारापुर की राजस्व अधिकारी कुमारी सुष्मा अमौर की सीओ बनी हैं. वहीं पूर्णिया पूर्व के सीओ दीपक कुमार का स्थानांतरण सारण के इसुआपुर, जबकि बायसी के सीओ प्रवीण कुमार वत्सा मधुबनी जिला के अंधराठाढ़ी के प्रभारी सीओ बनाये गये हैं. अमौर के सीओ नालंदा के अस्थावां स्थानांतरित हुए हैं. बैसा सीओ का स्थानांतरण अररिया के रानीगंज हुआ है.