12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारबाइन के साथ पकड़े गये बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव निलंबित

भागलपुर: कारबाइन के साथ धराये बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव व दबंग प्रधानाध्यापक प्रदीप रविदास की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को संघ की आपात बैठक हुई. संघ के जिला अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधान सचिव प्रदीप रविदास की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गयी.

भागलपुर: कारबाइन के साथ धराये बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव व दबंग प्रधानाध्यापक प्रदीप रविदास की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को संघ की आपात बैठक हुई. संघ के जिला अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधान सचिव प्रदीप रविदास की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गयी.

अनोज रजक को प्रधान सचिव बनाया गया

बैठक में सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से प्रदीप रविदास को सांगठनिक जिम्मेवारी से मुक्त किया गया. वहीं, संघ की प्राथमिक सदस्यता से भी जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक निलंबित कर दिया गया. संगठन ने एकमत से न्यायिक व्यवस्था पर विश्वास व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. प्रदीप रविदास के प्रधान सचिव पद से पदच्युत किये जाने के उपरांत सर्वसम्मति से अनोज रजक को प्रधान सचिव बनाया गया.

धर्मेन्द्र कुमार को उप प्रधान सचिव पद और अर्जुन कुमार को सचिव पद की सांगठनिक जिम्मेवारी

वहीं, धर्मेन्द्र कुमार को उप प्रधान सचिव पद और अर्जुन कुमार को सचिव पद की सांगठनिक जिम्मेवारी सौंपी गई. बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक झा, उप प्रधान सचिव अनोज रजक, सचिव धर्मेन्द्र कुमार व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें