22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के महुआपथारी में फटी धरती, दहशत

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत महुआपथारी इलाके में शुक्रवार रात को भू-धंसान हो गया. लगभग 30 फीट के दायरे में जमीन फट गयी है. साथ ही बनियाडीह से अकदोनी जाने वाली कच्ची सड़क में भी दो फीट दरार पड़ गयी है. घटना से आसपास के लोगों में दहशत है.

  • बनियाडीह-अकदोनी कच्ची सड़क पर भू-धंसान

  • सड़क से होकर ग्रामीण करते हैं आवागमन

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत महुआपथारी इलाके में शुक्रवार रात को भू-धंसान हो गया. लगभग 30 फीट के दायरे में जमीन फट गयी है. साथ ही बनियाडीह से अकदोनी जाने वाली कच्ची सड़क में भी दो फीट दरार पड़ गयी है. घटना से आसपास के लोगों में दहशत है.

बताया जाता है कि पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के दौरान जमीन फटी है. जिस स्थान पर भू-धंसान हुआ है, वहां से एक रास्ता गुजरा है, जिसका उपयोग लोग अकदोनी से बनियाडीह आने-जाने के लिए करते हैं. उस रास्ते में चौड़ी दरार आ जाने से उक्त कच्चे रास्ते से लोगों का गुजरना खतरनाक हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे लोग इधर से गुजरे थे तो उस वक्त दरार नहीं थी. शनिवार की सुबह गुजरने के दौरान जमीन फटी दिखी.

एक किलोमीटर की दूरी पर है आबादी : जिस इलाके में भू-धंसान की घटना हुई है वहां से लगभग एक किमी की दूरी पर अकदोनी व बनियाडीह गांव है. यूं तो अकदोनी से बनियाडीह के लिए पक्की सड़क भी है, जिससे अधिकांश लोग आवागमन करते हैं. लेकिन कई बाइक व साइकिल सवार महुआपथारी होते हुए अकदोनी, कोगड़ी, मोहलीटोला, बनियाडीह आना-जाना करते हैं. इस इलाके में जगह-जगह पर अवैध खनन के कारण जमीन धंसी है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते हैं.

बता दें कि जिस इलाके में भू-धंसान की घटना हुई है, वहां पर पूर्व में अवैध खदानों का संचालन धड़ल्ले से किया जाता रहा है. घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर अभी भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. अवैध खनन के कारण जमीन के अंदर का हिस्सा खोखला हो गया है. इस वजह से बारिश के दिनों में अक्सर जमीन धंसने की घटना घटित होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें