जानकारी : विकास विभाग की बैठक में डीसी ने कहा,इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग की बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को एक जुलाई से 15 जुलाई तक शहर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निदेश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि इस विशेष अभियान में उन इलाकों को विशेष रूप से शामिल करें.
जहां नियमित तौर पर लोग इधर-उधर कचरा फैलाते हैं. जो नियमित रूप पर चिह्नित कूड़ेदान के बजाय इधर-उधर कचरा फेंक कर गंदगी फैलाते हैं. उन पर कानूनी कार्रवाई भी करें. शहर के दुकानदारों को कूड़ेदान रखने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के दिये गये लक्ष्य व पूर्ण आवास की मौजूदा स्थिति की उपायुक्त ने समीक्षा की.
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में अन्य जिलों तथा राज्यों से लौटे कुशल श्रमिकों को जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सरेंडर किये गये आवासों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभुकों को ससमय किश्त की राशि मिल जानी चाहिए. डीसी ने शहर में विभिन्न स्थलों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया.
साथ ही चिह्नित स्थलों पर लगाये जाने वाले हाइ मास्ट लाइट को भी जल्द लगवाने काे कहा. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद ने बताया कि 11 जगहों पर हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है़ इसमें नौ जगहों पर लाइट ठीक है. अन्य दो जगहों पर ठीक करवाना है. उपायुक्त ने कहा कि जो आंगनबाड़ी शहरी क्षेत्र में जर्जर भवनों में चल रहे हैं, उन्हें सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर पर्षद के भवनों की सूची बनायें.
जो भवन खाली पड़े हुए हैं और उनका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है, वैसे भवनों में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करायें. उन्होंने नगर भवन में शेष बचे हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ ज्योति झा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार व अन्य उपस्थित थे.