27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में 48 घंटे में 8 लोगों की मौत, अलग-अलग दुर्घटनाओं में गयी इनकी जान

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले में 48 घंटे में हुए विभिन्न हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी. शुक्रवार रात से शनिवार की शाम तक कुल सात हादसे हुए हैं. जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है. सड़क हादसा, कुआं में डूबने व वज्रपात से सभी लोग मरे हैं. एक लापता वृद्ध का भी शव पुलिस ने सात दिन बाद बरामद किया है. सभी मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले में 48 घंटे में हुए विभिन्न हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी. शुक्रवार रात से शनिवार की शाम तक कुल सात हादसे हुए हैं. जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है. सड़क हादसा, कुआं में डूबने व वज्रपात से सभी लोग मरे हैं. एक लापता वृद्ध का भी शव पुलिस ने सात दिन बाद बरामद किया है. सभी मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

भरनो : खेत जोत रहे किसान की मौत

भरनो प्रखंड के बाजारटांड़ निवासी पूर्व मुखिया सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रामधन साव के बड़े पुत्र सतीश प्रसाद केशरी (45 वर्ष) की ट्रेक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी. मृतक पेशे से किसान व भाजपा नेता भी थे. घटना शनिवार की सुबह की है. सतीश कुम्हरो गांव में अपने खेत की जुताई करने अपना ट्रेक्टर लेकर गये थे. खेत की जुताई करते जब ट्रेक्टर खेत में फंस गया तो सतीश ने ड्राइवर को उतारकर खुद ट्रेक्टर निकालने की कोशिश की. तभी ट्रेक्टर पलट गया. जिसमें वह खेत में दब गये.

सिसई : महिला की कुएं में डूबने से मौत

सिसई थाना के पिलखी गांव निवासी प्रमिला देवी (20 वर्ष) की शुक्रवार को कुआं में डूबने से मौत हो गयी. उसका शव रात आठ बजे परिजनों ने झागर लगाकर कुएं से निकाला है. इधर, मृतका के भाई वीरेंद्र गोप ने अपनी बहन प्रमिला की हत्या की आशंका व्यक्त की है. वीरेंद्र ने कहा है कि उसकी बहन की हत्या कर उसके शव को कुएं में डाला गया है.

गुमला : घायल जीजा साला की मौत

गुमला के डेवीडीह गांव के समीप हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी. 25 जून को जब बाइक और कार के बीच में टक्कर हुई थी तो उस समय दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इधर, इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात अन्य दो लोगों की भी मौत हो गयी. इसमें इलाजरत रामजन्म उरांव (40) व उसका साला मंगल उरांव (12 वर्ष) की मौत हुई है. रामजन्म का इलाज गुमला व मंगल उरांव का इलाज रांची रिम्स में हो रहा था. दोनों की इलाज के क्रम में मौत हुई है.

पालकोट : ट्रैक्टर से दबकर चालक मरा

पालकोट थाना क्षेत्र के उमड़ा पंचायत स्थित गोजा गांव के संतोष गोप (19 वर्ष) की मौत ट्रेक्टर में दबने से शुक्रवार की देर शाम हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

बिशुनपुर : सात दिन बाद वृद्ध का शव मिला

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ा गांव निवासी मलार खेरवार (70 वर्ष) का शव शनिवार को पुलिस ने कुआं से बरामद किया. वह सात दिनों से गायब थे. पुलिस ने चापाटोली गांव निवासी मिट्ठू खेरवार के कुआं से मलार का शव बरामद किया है.

भरनो : कुआं में डूबने से अधेड़ मरा

भरनो प्रखंड के चेगरी गांव में 55 वर्षीय फकीरा उरांव की मौत कुंआ में डूबने से हो गयी. मृतक गुरुवार को ही घर से निकला था. शनिवार को गांव से थोड़ी दूर स्थित कुंआ में ग्रामीणों ने शव को तैरते देखा.

गुमला : वज्रपात से महिला की मौत

गुमला के सुरसुरिया गांव में शनिवार को तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से एतवारी देवी (70 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बिरसमुनी देवी (60) घायल हो गयी. वज्रपात से दो बकरियों की भी मौत हो गयी है.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें