17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल

साहिबगंज : झारखंड के संथाल परगना में अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना साहिबगंज जिला में हुई, जब अपराधियों ने बरहेट थाना की पुलिस टीम कर गोली चला दी. अपराधियों के हमले में बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक और एएसआइ चंद्र राय सोरेन घायल हो गये. एएसआइ चंद्र राय सोरेन भी घायल हो गये हैं.

साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : झारखंड के संथाल परगना में अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना साहिबगंज जिला में हुई, जब अपराधियों ने बरहेट थाना की पुलिस टीम कर गोली चला दी. अपराधियों के हमले में बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक और एएसआइ चंद्र राय सोरेन घायल हो गये. एएसआइ चंद्र राय सोरेन भी घायल हो गये हैं.

जानकारी के अनुसार, एएसआइ को पेट में गोली लगी है. उनकी स्थिति गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के दो पिस्टल बरामद किये हैं, लेकिन किसी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही साहिबगंज जिला के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां कैंप कर रहे हैं.

बीते सप्ताह बोरियो थाना क्षेत्र के थाना रोड में रहने वाले अनाज व्यवसायी अरुण कुमार साह का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अब तक व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी का अपहरण करने वाला अपराधी बरहेट थाना क्षेत्र के डूबूबथान गांव में ठहरा हुआ है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : 27 और 28 जून को झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में अभी होगी वर्षा

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गांव में उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही उस पर गोली चला दी. अपराधियों की गोली एएसआइ चंद्र राय सोरेन के पेट में लगी. इसके बाद अपराधी को पकड़ने के लिए बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक वाहन से कूद गये और उनकी ओर झपटे.

बताया गया है कि अपराधियों और थाना प्रभारी के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इसी बीच एक अपराधी ने थाना प्रभारी के सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर दिया. इससे थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक घायल हो गये. इससे पहले कि हरीश कुमार पाठक संभल पाते, मौके का फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गये.

Also Read: Jharkhand Crime, Bokaro : सरायकेला और पुरुलिया के रास्ते बोकारो आ रहे तीन अंतरप्रांतीय अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा है कि पुलिस दल पर हमला करने वाले अपराधी गिरोह की पहचान कर ली गयी है. पुलिस की टीम इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गयी है. जगह-जगह छापामारी चल रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, घायल पुलिस वालों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें