बेतिया; चनपटिया प्रखंड के गिद्धा पंचायत निवासी जयप्रकाश यादव ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया है. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव पर तीन वर्षों से लंबित जेनेरेटर का भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया है.
दायर परिवाद में जयप्रकाश यादव ने बताया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धा में आउटसोर्सिंग के जरिए जेनेरेटर से विद्युत आपूर्ति की गयी. साथ ही समय-समय पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट भी बनाया गया. जब मेरे द्वारा कई बार आवेदन बाद में जेनेरेटर बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्यालय में बिल पेश नहीं किया गया है. इससे भुगतान नहीं हुई है. उन्होंने आरोप को गलत बताया है.