अररिया. जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले शुक्रवार को सामने आये. इस तरह जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 13 पर जा पहुंची है. इससे पहले गुरुवार को कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में महज तीन थी. शुक्रवार को जो संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं.
इसमें कुर्साकांटा प्रखंड से एक, सिकटी प्रखंड से दो, पलासी प्रखंड से तीन, जोकीहाट प्रखंड से एक, नरपतगंज प्रखंड से दो, फारबिसगंज प्रखंड से एक, रानीगंज प्रखंड से एक, व संक्रमण का एक नया मामला अररिया प्रखंड से जुड़ा है. इस तरह जिले में कोरोना के 12 नये मरीज शुक्रवार को पाये गये हैं. जानकारी अनुसार कोरोना संबंधी जांच के लिये अब तक जिले के 3319 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है.
इसमें से 2311 लोगों का जांच नतीजा प्राप्त हो चुका है. इसमें से 2191 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. तो अब तक जिले में 110 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. लिहाजा संक्रमित 13 मरीजों का उपचार फारबिसगंज एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज स्थित आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है.