भागलपुर: तीन वर्षों में पहली बार जून में खेती को लेकर बारिश ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया और बिचड़ा बुआई में तेजी आ गयी है. अब तक 50 फीसदी जिले में बिचड़ा बुआई हो गयी है. कुछ स्थानों पर छिटपुट अगात रोपा भी हो चुका है.
कृषि विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 40 एमएम बारिश मापी गयी. पिछले तीन वर्षों में इतनी बारिश नहीं हुई थी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि तीन वर्षों में इस बार जून में सबसे अधिक बारिश हुई है. स्वाभाविक है किसानों में उत्साह है.
2017 में 132 एमएम बारिश हुई थी, 2018 में 98 एमएम व 2019 में 96 एमएम ही बारिश हुई थी. अभी पूरा माह बीतने में चार दिन बाकी है और इस बार अच्छी बारिश की संभावना है. ऐसे में खेती-किसानी के लिए सुखाड़ का दंश नहीं झेलना पड़ेगा. पूरे जून में लगभग बिचड़ा का काम होने की संभावना है.
किसानों ने अगात रोपा की फोटो भेजी है. जागरूक किसान जिले में धान की उच्चतम किस्म व समय पर खेती कर रहे हैं. बारिश नहीं होने पर भी पंपसेट व अन्य साधन से बिचड़ा बोआई कर रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से भी ऐसे किसानों को तकनीकी यंत्र उपलब्ध कराने में मदद हो रही है.