रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की फर्जी वेबसाइट बंद हो गयी है. गुरुवार को जैक ने इसकी शिकायत साइबर एसपी व भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर से की थी. शुक्रवार से वेबसाइट का खुलना बंद हो गया. फर्जी वेबसाइट www.jacresults.in के नाम से चल रही थी. जैक के आइटी सेल की प्रारंभिक जांच में फर्जी वेबसाइट उत्तर प्रदेश से संचालित होने की बात सामने आयी थी. इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि इस वेबसाइट का संचालन फर्जी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए किया जा रहा हो.
19 जुलाई को होगी नामांकन प्रवेश परीक्षा रांची. नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट एवं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की तर्ज पर खुले आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को होगी. परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
गणित, भाषा व मानसिक योग्यता की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इसके अलावा सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान को मिलाकर 50 अंक की परीक्षा होगी. विद्यार्थी दो जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. फॉर्म जैक की वेबसाइट से ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थी 15 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलाेड कर सकेंगे.
Post by : Pritish Sahay