13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारियों की मनमानी से किराना के दाम बढ़े

कोरोना वायरस के प्रकोप से खौफजदा लोगों के लिए महंगाई नयी परेशानी लेकर आयी है. किराना बाजार में आटा, दाल, तेल, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

रांची : कोरोना वायरस के प्रकोप से खौफजदा लोगों के लिए महंगाई नयी परेशानी लेकर आयी है. किराना बाजार में आटा, दाल, तेल, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. फुटकर किराना व्यापारी खाद्य सामग्री एमआरपी पर बेच रहे हैं. वहीं, छोटे-बड़े सुपर मार्केट में मिलनेवाले ऑफर भी बंद हैं. पहले यहां एमआरपी पर पांच से 15 रुपये तक की छूट मिलती थी. जानकार बताते हैं कि कारोबारियों की मनमानी से यह स्थिति पैदा हुई है.

बाजार के जानकार बताते हैं कि मार्च 2020 की तुलना में फिलहाल हर सामान की कीमत में पांच से 20 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आ गयी है. अलग-अलग क्षेत्र में स्थित किराना दुकानों की कीमतों में भी अंतर देखने को मिल रहा है. सरसों तेल की कीमत में 15-20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गयी है. सलोनी ब्रांड का सरसों तेल 120 रुपये, फॉर्च्यून का सरसों तेल 110 रुपये, इंजन 136 रुपये, हाथी 125 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वर्तमान में अरहर दाल 90-100 रुपये, चना दाल 80 रुपये, मूंग दाल 120 रुपये, मसूर दाल 80 रुपये, चना 60 रुपये, काबुली चना 80 रुपये, बेसन 90-100 रुपये, चना सत्तू 140 रुपये, गुड़ 44-48 रुपये, लूज मैदा 30 रुपये, पैक्ड मैदा 50 रुपये, चूड़ा 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. बाजार में खुला आटा 30 रुपये, तो ब्रांडेड आटा लगभग 36 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है. 10 किलो के पैकेट में आशीर्वाद आटा 350 रुपये, गणेश आटा 360 रुपये, भजन आटा 280 रुपये में मिल रहा है.

posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें