रांची : हेल्थ प्वाइंट फार्मेसी के मालिक सचिन कुमार से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में बरियातू थाने की पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है. नीरज ने फोन पर सचिन कुमार को धमकी दी थी कि अगर रंगदारी के 12-13 लाख रुपये नहीं मिले, तो जान से मार देंगे और बम से उड़ा देंगे.
पुलिस ने धमकी दिये जाने में उपयोग किये गये दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ के दौरान नीरज ने कबूल किया है कि उसने रंगदारी मांगने के मामले के अलावा पूर्व में हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू में किये गये लूट कांड को भी अंजाम दिया था.
इस मामले मेें उसके सहयोगी अर्जुन लोहरा और संदीप खेरवार शामिल थे. पुलिस ने अर्जुन लोहरा को भी गिरफ्तार किया है. जबकि गुमला जिले के घाघरा निवासी संदीप खेरवार की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है.