Jharkhand news, Hazaribag news : दारू (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू प्रखंड के इरगा पंचायत भवन में रह रहे एक प्रवासी के कोरोनो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरा गांव दहशत में है. 50 वर्षीय प्रवासी इरगा पंचायत के चिरुवां गांव का रहने वाला है. पिछले 18 जून, 2020 को 8 लोगों के साथ दिल्ली से वापस घर लौटा था. कोरोंटिन सेंटर में रहते हुए भी इनलोगों को गांव के आसपास घूमते भी देखा गया है.
दारू प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी कोरेंटिन सेंटर को पहले से ही बंद कर दिया गया है. इस कारण दूसरे शहर से आनेवाले सभी प्रवासी होम कोरेंटिन में रहते हैं. 18 जून, 2020 को 8 प्रवासी दिल्ली से अपने गांव वापस लौटे थे. जागरूक ग्रामीणों की पहल पर इनलोगों को इरगा पंचायत भवन में रखा गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रामरतन वर्णवाल और मुखिया त्रिलोकी यादव को दिया गया था.
इसके अलावा चिरुवां गांव के 2 अन्य लोग मुंबई से गांव वापस आये थे. इन्हें भी होम कोरेंटिन किया गया था. 23 और 24 जून, 2020 को सभी प्रवासी की कोरोना जांच हजारीबाग में हुई. जांच के दौरान एक प्रवासी को आइसोलेट किया गया, जबकि शेष प्रवासियों को इरगा पंचायत भवन भेज दिया गया. 25 जून, 2020 को 50 वर्षीय एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने पर 25 जून, 2020 की देर रात प्रशासन ने उन्हें हजारीबाग पहुंचाया. कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने के बाद चिरुवां गांव के ग्रामीण काफी दहशत में हैं.
इरगा पंचायत भवन में रहने वाले प्रवासियों को एक सप्ताह बाद मास्क दिया गया, जबकि सभी प्रवासी 18 जून, 2020 को ही यहां आ चुके थे. इसी में से एक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके बाद 26 जून, 2020 को दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रवासियों को मास्क और करीब 2-2 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया गया. वहीं, मुखिया ने शुक्रवार (26 जून, 2020) को पंचायत भवन को सैनिटाइज भी कराया.
इस दौरान प्रवासियों ने पंचायत भवन में कई सुविधा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. यहां भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रवासियों के परिजन ही भोजन पहुंचाने आते हैं, जिस कारण इन परिजनों को भी हमेशा डर सताते रहता है. इस संबंध में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दारू के चिकित्सा प्रभारी डॉ कपिल मुनि ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच के लिए हजारीबाग भेजा गया है.
Posted By : Samir ranjan.