पटना : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पर लोगों का पहुंचना जारी है, नेता हो अभिनेता सभी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के घर जाकर उनके परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की शाम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी पहुंचे. उनके साथ राजद के कई दिग्गज नेता भी शामिल थे.
मशहूर अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुँच श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की। कम उम्र में उन्होंने ऊँचाइयाँ प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया।
हमारी माँग है कि बिहार में बनने वाली फ़िल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो। pic.twitter.com/yFMeUHUuh5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 25, 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुशांत के परिवार वालों से मिलने के बाद बिहार के राजगीर में बननेवाली फ़िल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की बिहार सरकार से मांग की. तेजस्वी अपने ट्वीट में लिखा कि मशहूर अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुँच श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की. कम उम्र में उन्होंने ऊँचाइयाँ प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया.
सुशात सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पीआर प्रबंधक, कर्मचारियों और करीबी दोस्तों सहित 23 लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं. रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में इस बात को माना था कि उनकी और सुशांत की लड़ाई हुई थी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि सुशांत को डेट कर रहे थीं और दोनों एकसाथ रह रहे थे. गौरतलब है कि आत्महत्या मामले में पुलिस को अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में ये बतलाया गया कि मौत दम घुटने के कारण से हुई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे पूरी तरह सुसाइड का केस बताया गया है. बताया गया कि सुशांत के शरीर पर कोई संघर्ष का निशान नहीं मिला. न ही कोई आंतरिक चोट पाई गई है.