23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना निबंधन नहीं होगा नाव परिचालन: डीएम

बिना निबंधन नहीं होगा नाव परिचालन: डीएम

सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर में छोटी-बड़ी सभी नाव का निबंधन कराना होगा, बिना निबंधन नाव का परिचालन नहीं होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी कौशल कुमार व एडीएम वीरेंद्र कुमार ने घोघसम घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. डीएम ने नाव निबंधन कार्य सहित नावों का भी भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी से नाव निबंधन से संबंधित जानकारियां हासिल की. सीओ ने बताया कि अब तक करीब दो दर्जन नये नावों का निबंधन तथा करीब एक दर्जन पुराने निबंधित नावों का पुनर्निबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रपत्र प्राप्त हो चुका है.

डीएम ने कहा कि छोटे-बड़े सभी नावों का निबंधित होना जरूरी है. बिना निबंधन के नदी में नाव नहीं चलेगी. बिना निबंधित नाव का परिचालन करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. निबंधन के बाद सभी नावों पर निबंधन नंबर प्लेट के साथ लोड मार्किंग करना व लाल झंडा लगाना सुनिश्चित करें. लोगों के यातायात की आवश्यकता को देखते मांग के अनुसार नावों का परिचालन शुरू करने की दिशा में कार्रवाई करें. अनुमंडल पदाधिकारी ने वीरेंद्र कुमार ने नाव संचालकों को सख्त हिदायत करते हुए कहा कि अवैध नाव का परिचालन और ओवरलोडिंग करने वाले नाविकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नावों के मालिक अभी से नावों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. समयावधि के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. वही अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अंचलाधिकारी को न रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया जा चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि संचालन कर रहा है. 35 नाव का निरीक्षण किया. इसमें 14 नाविक अपना रजिस्ट्रेशन पूर्व में करा चुके हैं. इससे पूर्व डीएम ने कोसी पूर्वी तटबंध के 96.7 एवं 98.8 किलोमीटर का निरीक्षण कर विभागीय एसडीओ सुबोध चौधरी एवं जेई किशोर कुमार को मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम अश्विनी कुमार अंचलाधिकारी धर्मवीर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें