पटना : कंकड़बाग थाने के इंदिरानगर रोड नंबर एक में बुधवार की देर रात 12 अपराधियों ने घर में घुस कर एक सजायाफ्ता की हत्या कर दी. घर में सो रहे संजय कुमार उर्फ लाला पर अपराधियों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर उसे तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी. उसे हाजीपुर में पूर्व मंत्री के बेटे अतुल कानन की हत्या में उम्रकैद की सजा मिली हुई थी. वह जमानत पर घर आया था. इधर भाई को बचाने आयी बहन रंजू सिन्हा को भी हमलावरों ने चाकू मार दिया. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये.
Also Read: राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई निकले कोरोना पॉजिटिव, अब इन लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका…
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस, सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार ने दोनों को पीएमसीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने संजय कुमार उर्फ लाला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी बहन रंजू सिन्हा का इलाज चल रहा है. अधिवक्ता रंजू सिन्हा के फर्द बयान पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें रंजू सिन्हा ने अपने भैसुर संजीव सिन्हा समेत पांच लोगों को नामजद किया है, जबकि सात अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. रंजू सिन्हा ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक, संजय कुमार उर्फ लाला भी अपराधी किस्म का था. उसके खिलाफ कंकड़बाग में हत्या व लूट के मामले दर्ज हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya