किशनगंज: दो दिनों से हो रही बारिश से शहर के नालों ने जवाब देना शुरू कर दिया है. बुधवार रात और गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के बाद शहर की पॉश कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया, और अधिकांश सड़क तालाब में तब्दील हो गयी. शहर के विभिन्न मुहल्ले से पानी न निकलने के लिए पार्षदों ने नाले की सफाई बरसात पूर्व नहीं कराने और नालों को गलत डिजाइन से बनाने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है.
वार्ड संख्या 01, 2, 3, 4, 8, 11,17, 18, 23, 26, 32, 33, 34 के अलावे अन्य वार्डों के विभिन्न मुहल्लों में पानी जमा हो जाने से लोग परेशान है. वार्ड संख्या 26 के पासवान टोला में पानी भरने लगा तो लोगों ने घर का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है़ बादामी देवी के पीछे की बस्ती के घरों में पानी घुस चुका है़
शहरवासियों को जलभराव से दिक्कत हो रही है. बेदम नालों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है. उनकी उड़ाही नहीं होने कारण जमा पानी नहीं निकल पा रहा है. नगर परिषद मार्च-अप्रैल में सोया रहा था अब पानी निकलने के लिए जेसीबी लगा रहा है. बंद नालियों को खोलने में नप प्रशासन अभी भी विफल हैं.
सदर अस्पताल के सामने स्थित पासवान टोला, कटहलबाड़ी, सागर मिल रोड, डुमरिया, डुमरिया भट्ठा, रेलवे स्टेशन, रौलबाग, रूईधासा विवेकानंद कॉलनी, पानीटंकी रूईधासा, माछमारा, खगड़ा, सतसंग बिहार मुहल्ला, मोहीद्दीनपुर, पीलखाना रोड, उत्तरपाली, इमलीगोला, पश्चिमपाली, सुभाषपल्ली, मिल्लनपल्ली, पानीबाग, कजलामनी, कजलामनी भट्ठा, प्रताप मिडिल मैदान वाला मुहल्ला, गाड़ीवान मुहल्ला, धोबीपट्टी समेत समेत कई सड़कों पर जलजमाव से आवागमन में लोगों को परेशानी हुई.
इधर मौसम निदेशालय पटना ने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने का संकेत दिया है.