पटना : राजधानी में अनिसाबाद की पीएनबी शाखा में बड़ी बैंक डकैती के बाद जांच पड़ताल के लिए पटना पुलिस के अलावा सीआइडी और एसटीएफ को लगाया गया है. सीआइडी बैंक लूट करने वाले तथा लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले गैंग की कुंडली खंगाल रही है. पूरे राज्य के ऐसे गैंग पुलिस के टारगेट पर हैं, जो बड़ी लूट करते हैं. बैंक में दिनदहाड़े 52 लाख रुपये की डकैती के बाद चार दिन बीत चुके हैं.
पुलिस अभी गैंग को ट्रेस नहीं कर पायी है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की कद-काठी मिलने के बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. पुराने अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में भाग जाते हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ सबसे बड़ी चुनौती लूटे गये 52 लाख रुपये की बरामदगी है. पुलिस जितनी देर में खुलासा करेगी, कैश बरामद करना उतनी ही मुश्किल होगी. वहीं, पटना पुलिस की एसआइटी ने मुजफ्फरपुर से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी चल रही है.