रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कृषि अभियंत्रण (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) प्रथम वर्ष के दो छात्रों केवल वत्स और आशुतोष ने कोरोना महामारी व लॉकडाउन को देखते हुए ई-लाइब्रेरी ऐप तैयार किया है. ‘एनरीड्स’ नामक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में नि:शुल्क उपलब्ध है. केवल वत्स के अनुसार, एेप में 150 से अधिक किताबें हैं. यह एेप देश भर के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है.
इसमें पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ नवीन कौशल विकसित करने और कृषि व अभियंत्रण के क्षेत्र में उभरते आधुनिक तकनीक संबंधी जानकारी व पुस्तकें उपलब्ध हैं. ऐप एग्रीकल्चर, मैकेनिकल व सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए लाभकारी है. ऐप आइसीएआर के पांचवीं डीन कमेटी रिपोर्ट में दी गयी कृषि अभियंत्रण के सिलेबस पर आधारित है.
अब मोबाइल पर ही कोर्स की किताबें, एेप के जरिये कभी भी डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं
‘एनरीड्स’ नामक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में नि:शुल्क उपलब्ध है
इसमें कृषि व अभियंत्रण से लेकर आधुनिक तकनीक संबंधी जानकारी व पुस्तकें उपलब्ध हैं
150 से अधिक किताबें हैं इस एेप में यूजर फ्रेंडली है यह ऐप
उन्होंने बताया कि छात्रों को इंटरनेट पर पुस्तकें खोजने के दौरान फॉल्स लिंक जैसी समस्याएं होती हैं, लेकिन इस एेप के माध्यम से वह कभी भी अपने मोबाइल पर पुस्तक को डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं. इस एेप से वैसे विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं, जो महंगी पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं. यूजर फ्रेंडली बनावट ऐप की उपयोगिता को और सरल बनाती है.
इसमें मुख्य रूप से बेसिक इंजीनियरिंग एवं एप्लाइड साइंस, स्वॉयल एवं वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग, इरिगेशन एवं ड्रेनेज इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग एवं फार्म मशीनरी एवं फार्म पावर विभाग के विषयों की किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का निर्णय
posted by : Pritish Sahay