रांची : चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को बतौर भाजपा विधायक की मान्यता दिये जाने के बाद पार्टी ने स्पीकर रवींद्र नाथ महतो पर सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के लिए दबाव बढ़ा दिया है़ भाजपा ने कहा है कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़ बाबूलाल को प्रतिपक्ष का नेता घोषित नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है़ इनको अविलंब प्रतिपक्ष का नेता घोषित किया जाये़ मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष व नवनिर्वाचित सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा विधायक व नेता स्पीकर से मिले़
इनमें विधायक सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, विरंची नारायण, नवीन जायसवाल और आदित्य साहू शामिल थे़ स्पीकर श्री महतो के आवास पर पहुंचे नेताओं ने अपने मांग को लेकर तीन पन्ने का ज्ञापन दिया़ इधर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा है कि झाविमो का भाजपा विधिवत विलय की मान्यता चुनाव आयोग से मिल चुकी है़ विगत दिनों संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक के रुप मे मान्यता दी है़ जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सहमति जतायी है़
श्री मरांडी ने इसी निर्देश के आलोक में वोट किया़ भाजपा नेताओं ने स्पीकर को बताया कि चुनाव आयोग ने दो अन्य विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट किया है़ भाजपा अध्यक्ष का कहना था कि लोकतंत्र की परंपराओं व संवैधानिक मर्यादाओं का घोर अपमान हो रहा है़ स्पीकर श्री महतो ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया इस मामले में शीघ्र निर्णय लिया जायेगा़
कांग्रेस प्रभारी भी कह चुके हैं : प्रदीप-बंधु पर हो फैसला : रांची. इधर सत्ताधारी कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को चुनाव आयोग ने निर्दलीय घोषित किया है़ इस मामले में कांग्रेस प्रभारी ने भी कहा है कि अब स्पीकर को इन दोनों को लेकर फैसला लेना चाहिए़ मामला अब टाला नहीं जा सकता है़ प्रभारी ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर स्पीकर से बात करेंगे़
Post by : Pritish Sahay