पटना : महागठबंधन में सीटों के बंटवारे व को-आॅर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी निर्णय लेंगी. बीते दिनों रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा की ओर से दिल्ली जाकर कांग्रेसी नेताओं से मिलने के प्रयास के बाद अब कांग्रेस की ओर से बैठक के लिए राजद सहित महागठबंधन के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. बिहार महागठबंधन नेताओं के अलावा शरद पवार व सीताराम येचुरी भी बैठक में भाग लेंगे.
इसमें महागठबंधन के सीटों में बंटवारे व को-आॅर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर निर्णय लिये जायेंगे. मांझी की ओर से 25 जून तक समन्वय समिति के गठन का अल्टीमेटम देने के बाद अब कांग्रेस की ओर से बिहार में महागठबंधन की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर पहल की गयी है.दिल्ली बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा 20 जून को ही दिल्ली जा चुके हैं. मंगलवार को जीतन राम मांझी भी जायेंगे. वीआइपी के मुकेश सहनी भी दिल्ली वाली बैठक में भाग लेंगे. हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैस्यंत्री ने बताया कि जदयू के साथ चुनाव में जाने या पार्टी के विलय को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.
महागठबंधन में बिखराव नहीं : वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महागठबंधन में किसी स्तर पर बिखराव नहीं है. लालू प्रसाद महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं. सीटों के बंटवारे के मामले में या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे के मामले में भी लालू प्रसाद ही अधिकृत हैं.