16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गोपालगंज में बढ़ा सामुदायिक संक्रमण का खतरा, एक साथ अधिक संख्या में मिल रहे कोरोना मरीज

कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिले में एक साथ कई मरीज मिल रहे हैं. संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिनका कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

गोपालगंज : अब लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिले में एक साथ कई मरीज मिल रहे हैं. संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिनका कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.तीन दिन पूर्व एक साथ 35 कोरोना के मरीज मिले. शनिवार और रविवार को भी आठ-आठ संक्रमित मरीज मिले. इनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. पहले रेडजोन से आनेवाले लोगों में ही कोरोना का संक्रमण पाया जाता था, लेकिन अब सामुदायिक संक्रमण के जरिये घर में रहनेवाले सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं. बिना मास्क के ही अधिकतर लोग दिख रहे हैं. सोशल डिस्टैंसिंग तो पूरी तरह से धड़ाम है. ऐसे में सामुदायिक संक्रमण की आशंका बढ़ती जा रही है.

176 मरीज आइसोलेशन वार्ड में हुए ठीक : कोरोना के अबतक 176 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती किये गये कोरोना मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. जिस स्तर से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उसी स्तर से कोरोना के मरीज सात से 10 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं.

11 कोरोना मरीजों के संपर्क में आये लोगों का 14 दिनों बाद लिया सैंपल

कोरोना संक्रमण के दौरान जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है. प्रखंड की हुस्सेपुर पंचायत के छह गांवों में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के 14 वें दिन श्री शंकर उच्च विद्यालय चकिया हुस्सेपुर में कैंप आयोजित कर इनके संपर्क में आये 100 लोगों का सैंपल लिया गया. सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेज दिया गया. मालूम हो कि हुस्सेपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में आठ जून को एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क में आये लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया जा रहा था. इसको लेकर प्रभात ख़बर ने 19 जून के अंक में खबर प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सैंपल लेने की व्यवस्था करायी गयी.

होम कोरेंटिन में रहने के दौरान बाजार में घूमते थे मरीज

फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर व गिदहां में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. प्रशासन ने सोमवार की अहले सुबह इन गांवों को सील कर दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ध्वनि यंत्र से श्रीपुर गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया. बीडीओ कृष्णा राम ने बताया कि दोनों युवक अन्य राज्यों से आए हुए थे. आने के बाद दोनों युवकों को होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी थी. लेकिन, ये युवक बेवजह श्रीपुर बाजार में आते-जाते थे. बीसीएम सुनील कुमार ने बताया कि श्रीपुर व गिदहां गांव सहित 11 गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा. उधर, श्रीपुर बाजार सील होने के बावजूद सोमवार को कुछ दुकानदार अपनी दुकान खोले हुए थे. इसपर श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दुकानें बंद करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें