14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस, आइपीएस सहित 25 घरों में चोरी करनेवाला पकड़ाया

रांची, कोलकाता के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर 25 से अधिक घरों में चोरी करनेवाले शातिर सिकंदर गद्दी को आखिरकार रांची पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. वह मुंबई में कपड़ा का व्यवसाय करता है़ पुलिस उसके साथियों को खाेज रही है.

रांची : रांची, कोलकाता के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर 25 से अधिक घरों में चोरी करनेवाले शातिर सिकंदर गद्दी को आखिरकार रांची पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. वह मुंबई में कपड़ा का व्यवसाय करता है़ पुलिस उसके साथियों को खाेज रही है.

सिटी एसपी सौरभ के मुताबिक दस महीने से फरार सिकंदर मुंबई से जैसे ही रांची एयरपोर्ट पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया. वह कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है आइएएस, आइपीएस व आइबी अफसर सहित कई वीआइपी लोगों के घरों में हाथ साफ कर चुका है़ वह अपने लोगाें के बीच लॉक मास्टर के नाम से जाना जाता है़ मूल रूप से डोरंडा का रहनेवाला यह बदमाश पुंदाग के इलाही नगर में रहता है़

आइबी अफसर के घर में हाथ साफ कर चुका है : सिकंदर व तबरेज ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित श्री टावर के फ्लैट में रहनेवाले आइबी ऑफिसर के घर में एक लाख रुपये सहित 3.50 लाख के सामानों की चोरी की थी़ चोरी करने के बाद दोनों बदमाश बालकनी से कूद कर भाग गये थे़ हालांकि भागने के क्रम में सिकंदर का हाथ कट गया था़. इससे पहले उसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैट में आइएएस अधिकारी सुमन बख्शी के घर को भी निशाना बनाया था.

एक दिन में 11 फ्लैट में की थी चोरी:वर्ष 2019 के सितंबर में रांची में सिकंदर ने एक ही दिन में आइएएस, आइपीएस व अन्य वीवीआइपी के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सिकंदर ने ही एक दिन में अरगोड़ा, चुटिया और डोरंडा इलाके के पांच अपार्टमेंट के 11 फ्लैटों को निशाना बनाया था. गिरफ्तारी के बाद सिकंदर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर अन्य साथियों की गिरफ्तारी की प्रयास पुलिस कर रही है़

कोलकाता में की थी 50 लाख के गहने की चोरी : सिकंदर ने पिछले साल हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के एक थाना के बगल में रहनेवाले एक फल व्यवसायी किशन सोनार के घर चोरी की थी़ वहां से 50 लाख के गहने व पांच लाख रुपये की चोरी की थी़ हालांकि बाद में पकड़ा गया था, लेकिन थाना के हाजत से फरार हो गया था़ चोरी के मामले में कोलकाता पुलिस को भी उसकी तलाश है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें