रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बोकारो निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर का पार्थिव शरीर दुबई से बोकारो लाने में मदद का आग्रह किया है. लॉकडाउन के दौरान बोकारो के एक श्रमिक की दुबई में आकस्मिक मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ित परिवार को जरूरी सहायता प्रदान करने का निर्देश भी दिया है.
My earnest request to @DrSJaishankar 'ji, .@MEAIndia & @cgidubai to facilitate the repatriation of the mortal remains of Lt Mohd.Zahid Akhtar to his native place in Bokaro. @BokaroDc pls coordinate with #MEA & provide his family members all necessary support in these tough times https://t.co/LPZwSIEQGq
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) June 22, 2020
बोकारो जिला अंतर्गत मखदुमपुर निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर की लॉकडाउन के दौरान दुबई में आकस्मिक निधन हो गया था. जानकारी मिलने पर मो अख्तर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मो अख्तर के शव को दुबई से बोकारो लाने की अपील की गयी.
Also Read: 6th जेपीएससी चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की उठी मांग, तो झारखंड हाइकोर्ट ने कही यह बातमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से मिली. मुख्यमंत्री ने तत्काल विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मो अख्तर का पार्थिव शरीर दुबई से बोकारो लाने में सहयोग की अपील की. साथ ही बोकारो उपायुक्त को विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा मो अख्तर के परिजनों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश भी बोकारो उपायुक्त को दिया.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से ईरान में फंसे झारखंड के कई श्रमिकों की सकुशल वापसी की अपील की थी. आपको बता दें कि ईरान के एक जजीरे में फंसे करीब 500 भारतीय फंसे थे. इसमें कई झारखंड के विभिन्न जिलों से भी थे. इनलोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय विदेश मंत्री समेत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से घर वापसी की अपील की थी.
Posted By : Samir ranjan.