लातेहार : बालूमाथ में अवैध कोयले के कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी टीम का गठन हुआ था. इसी के तहत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तार 5 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी.
एसपी आनंद ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार पर नकेस कसने के लिए बालूमाथ थाना में कोयला चोरी को लेकर कांड संख्या 126/20 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की जांच में जैसे-जैसे साक्ष्य मिले वैसे-वैसे पुलिस ने कार्रवाई किया. इसी कड़ी में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
Also Read: झारखंड के इन बेटों की शहादत पर है नाज, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए दे दी जान
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में बालूमाथ चमातू निवासी चेतलाल राम और मिथुन साव, मनिका के बरवैया निवासी पवन साहु, रामगढ़ जिला के कुजू निवासी अमित केसरी और मेदनीनगर के हमीदगंज निवासी संतोष कुमार मिश्र शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से टीम को काफी सारे दस्तावेज, मोबाइल फोन, फर्जी होलोग्राम एवं अन्य सामान मिले हैं.
एसपी ने कहा कि अवैध कोयला चोरी गिरोह में शामिल बालूमाथ चमातू निवासी चेतलाल राम और मिथुन साव तथा मनिका के बरवैया निवासी पवन साहु द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाता था, जबकि रामगढ़ जिला के कुजू निवासी अमित केसरी और मेदनीनगर के हमीदगंज निवासी संतोष कुमार मिश्र द्वारा कोयला का फर्जी चालान और अन्य कागजात उपलब्ध कराया जाता था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिले दस्तावेज की जांच की जा रही है.
अवैध कोयला के कारोबार में एसआईटी की टीम अभी भी साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है. आगे भी जांच में जो लोग दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी डाॅ कैलाश करमाली, एसडीपीओ रतिभान सिंह, बालूमाथ इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी भानु प्रताप तथा सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उपस्थित थे.
Posted By : Samir ranjan.