20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank robbery in Patna : बैंक कर्मियों को बंधक बना PNB से 52 लाख की लूट, जांच के लिए SIT गठित

Bank robbery in Patna: राजधानी पटना के अनीसाबाद के धनुकी मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार की दोपहर करीब 3:25 बजे हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 52 लाख 38 हजार 500 रुपये की लूट को अंजाम दिया. मात्र 20 मिनट में ही लुटेरों ने 52 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये.

पटना : राजधानी पटना के अनीसाबाद के धनुकी मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सोमवार की दोपहर करीब 3:25 बजे हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 52 लाख 38 हजार 500 रुपये की लूट को अंजाम दिया. मात्र 20 मिनट में ही लुटेरों ने 52 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये.

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक मैनेजर, स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाये रखा. साथ ही हो-हल्ला और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट करते रहे. लूटपाट के बाद दो राउंड फायरिंग की और घटनास्थल से चलते बने. वारदात की सूचना मिलने पर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जांच में जुट गये. बताया जाता है कि करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों को भी बंधक बना कर लूटपाट की है.

अपराधियों ने तिजोरी की चाबी नहीं देने पर बैंक मैनेजर को पिस्टल की बट से मार कर घायल भी कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पहरा लगा कर छानबीन शुरू कर दी.पीएनबी बैंक की अनीसाबाद शाखा कार्यालय के पास ही बेऊर थाना और अनीसाबाद चेकपोस्ट है. इसके बावजूद दिनदहाड़े 12 हथियारबंद अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में घुसे और पिस्टल लहराते हुए बैंक कर्मियों और मौजूद ग्राहकों को बंधक बना कर जमीन पर बैठने का निर्देश दिया. डर से सभी ग्राहक जमीन पर ही बैठ गये.

सभी ग्राहकों से मोबाइल लेने के बाद बाथरूम में बंद कर दिया गया. घटना के समय करीब आधा दर्जन ग्राहक और दर्जनभर बैंक कर्मी मौजूद थे. अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने पर लुटेरों ने बैंक के नीचे खड़ी बाइक से ही जीरो माइल की ओर भाग निकले. घटना के बाद बेऊर, फुलवारीशरीफ, कोतवाली, दानापुर, सगुना मोड़, गर्दनीबाग सहित कुल छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की सूचना पर आइजी संजय सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पीएनबी की अनीसाबाद शाखा पहुंचे और कर्मियों से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. घटना को लेकर आइजी संजय सिंह ने एसआइटी भी गठित कर दिया. एसआइटी का नेतृत्व सिटी एसपी (वेस्ट) अशोक कुमार मिश्रा करेंगे.

दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर एसआइटी का गठन कर दिया गया है. अपराधी जल्द बेनकाब होंगे. 52 लाख 38 हजार रुपये लूट की घटना हुई है. अपराधी चिह्नित किये जा रहे है, जल्द ही पकड़े जायेंगे.

संजय सिंह, रेंज आइजी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें