16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन से राज्य में संताली को राजभाषा का दर्जा दिलाने की मांग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने मुलाकात की. हस दौरान मुख्यमंत्री को एसोसिएशन के सदस्यों ने संताली एकेडमी का निर्माण, संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा, संताली शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्त संताली शिक्षकों को समय पर वेतन एवं संताल बहुल क्षेत्र में कक्षा एक से पीजी तक की पढ़ाई संताली भाषा में करने संबंधी मांग पत्र सौंपा.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने मुलाकात की. हस दौरान मुख्यमंत्री को एसोसिएशन के सदस्यों ने संताली एकेडमी का निर्माण, संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा, संताली शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्त संताली शिक्षकों को समय पर वेतन एवं संताल बहुल क्षेत्र में कक्षा एक से पीजी तक की पढ़ाई संताली भाषा में करने संबंधी मांग पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने उक्त मांग पर विचार करने का भरोसा एसोसिएशन के सदस्यों को दिया.

एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) के इस दौर में बेहतर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ एक्ससिलेंस) प्रदान किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के सुभाष चंद्र मार्डी, शंकर सोरेन, जीराव मुर्मू, समय टुडू, डॉ हरिचंद्र मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, बोयला सोरेन एवं कन्हाई लाल हेम्ब्रम मौजूद थे.

Undefined
सीएम हेमंत सोरेन से राज्य में संताली को राजभाषा का दर्जा दिलाने की मांग 3
साईंं नाथ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने की मुलाकात

साईं नाथ यूनिवर्सिटी, ओरमांझी, रांची के वाइस चांसलर डॉ एसपी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान डॉ अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न कोर्स की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.

Undefined
सीएम हेमंत सोरेन से राज्य में संताली को राजभाषा का दर्जा दिलाने की मांग 4
प्रणामी ट्रस्ट ने सीएम राहत कोष में 11 लाख की सहायता राशि दी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वामी सदानंद ने मुलाकात की. चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री को स्वामी सदानंद ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट की ओर से कोरोना संक्रमण के दौर में किये गये इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर भीम सिंह, डोंगरमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल और मनोज चौधरी उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें