नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संकट और चीन के साथ सीमा विवाद के बीच अब अमेरिका भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है. खबर है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को बड़ा झटका देने वाले फैसले की घोषणा कर सकते हैं.
खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप H 1 बी, एल 1 समेत अन्य वीजा को रद्द कर सकते हैं और इसकी घोषणा आज कर सकते हैं. ट्रंप ऐसा फैसला इसलिए ले सकते हैं क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप से तबाह अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी है. अब वैसी स्थिति में डोनाल्ड ट्रंप अपने नागरिकों की नौकरी बचाने के लिए वीजा को रद्द करने के आदेश पर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं.
H1 बी वीजा रद्द होने से प्रभावित देशों में भारत सबसे आगे है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे अधिक मांग करते हैं. बताया जा रहा है वीजा प्रतिबंध से दुनियाभर के 2.4 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें भारत सबसे अधिक. यह वीजा अमेरिकी कंपनियों को विदेशियों की नियुक्ति की मंजूरी देता है. वैसे में अगर वीजा रद्द कर दिया जाता है तो इसका प्रभाव भारत पर पड़ेगा. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्रंप अगर वीजा रद्द भी करते हैं तो उससे अमेरिकी कंपनियों में पहले से काम कर रहे भारतीय कम ही प्रभावित होंगे. एक टीवी साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि वह रविवार या सोमवार को नये वीजा प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे.
मालूम हो अमेरिका में हर साल 85,000 लोगों को एच-1बी वीजा मिलता है. उसमें भी कुल एच 1B वीजा का 70 फीसदी सिर्फ भारतीयों को जाता है. बड़ी संख्या में भारतीय इस वीजा के लिए अप्लाई करते हैं.
Also Read: चीन को धूल चटाने के लिए भारत ने लद्दाख में तैनात किया ‘माउंटेन फोर्स’, जानें क्या है इनकी ताकत
एच-1बी संयुक्त राज्य अमरीका में एक गैर-आप्रवासी वीजा है. यह अमरीकी नियोक्ताओं को विशेषतापूर्ण व्यवसायों में अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है. एच-1बी कार्य-प्राधिकरण सख्ती से केवल प्रायोजक नियोक्ता द्वारा नौकरी तक ही सीमित होता है.
मालूम को कोरोना वायरस के कारण अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. दुनिया में जहां कोरोना से अब तक 87 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, तो अमेरिका में अकेले 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. US में कोरोना के कारण 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी है.
posted by – arbind kumar mishra