14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में जल्द शुरू होगा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के दूसरे चरण का निर्माण, फूलबागान स्टेशन बनकर तैयार

West Bengal, Kolkata, East-West Metro, Babul Supriyo : कोलकाता : वैश्विक महामारी कोविड19 के संक्रमण की वजह से बिगड़े हालात जैसे ही सामान्य होंगे, अत्याधुनिक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जायेगी. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार (22 जून, 2020) को दी है.

West Bengal, Kolkata, East-West Metro, Babul Supriyo : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : वैश्विक महामारी कोविड19 के संक्रमण की वजह से बिगड़े हालात जैसे ही सामान्य होंगे, अत्याधुनिक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जायेगी. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार (22 जून, 2020) को दी है.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. ट्वीट की इस सीरीज में उन्होंने लिखा है कि साल्टलेक सेक्टर-5 से साल्टलेक स्टेडियम तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत पहले ही हो गयी है. अब फूलबागान तक इसे बढ़ाया जायेगा.

उन्होंने नवनिर्मित स्टेशन की कुछ तस्वीरें भी साझा की है. श्री सुप्रियो ने तेजी से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा करने के लिए ट्विटर पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों की सराहना की है.

श्री सुप्रियो ने कहा है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, फिर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के दूसरे चरण के काम की शुरुआत कर दी जायेगी. गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने यह भी लिखा है कि फूलबागान तक सुरंग खुदाई और स्टेशन निर्माण का काम पूरा हो गया है. 12 जून को ही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. केवल इसका उद्घाटन होना बाकी है.

Also Read: बांग्लादेश के व्यापारियों का भारत से आग्रह : सभी शर्तों का पालन करेंगे, निर्यात शुरू करने की अनुमति दें

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें