12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी आज से, इन शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से रखा गया दूर…

जमुई: सोमवार से जिले के तीन विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा 2020 के स्कूटनी का काम शुरू किया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए परीक्षा फल से असंतुष्ट छात्र के द्वारा स्कूटनी को लेकर आवेदन दिया गया था. इसे लेकर 22 जून से 30 जून तक जिले के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार तथा उच्च विद्यालय खैरा को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.

जमुई: सोमवार से जिले के तीन विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा 2020 के स्कूटनी का काम शुरू किया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए परीक्षा फल से असंतुष्ट छात्र के द्वारा स्कूटनी को लेकर आवेदन दिया गया था. इसे लेकर 22 जून से 30 जून तक जिले के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार तथा उच्च विद्यालय खैरा को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर मूल्यांकन केंद्र निदेशक को निर्देश दिया गया है कि जिस शिक्षक के द्वारा पूर्व में मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है. वह स्कूटनी का कार्य नहीं करेंगे. यह एक गोपनीय कार्य है. अगर गोपनीयता भंग होती है तो मूल्यांकन केंद्र निदेशक को जिम्मेदार मानते हुए विभाग के नियमानुसार अनुशासन एवं वैद्य कार्यवाई किया जाएगा.

मूल्यांकन कार्य में इन शिक्षक को लगाया जाएगा

मूल्यांकन कार्य में वैसे शिक्षक को लगाया जाएगा जिनकी छवि अच्छी हो और वह सुयोग्य हो. प्राथमिकता के आधार पर सरकारी विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को लगाया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो आवश्यकतानुसार संबद्धता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक भी इस कार्य में अपना सहयोग करेंगे. आगामी 2 जुलाई तक उक्त सभी कार्य संपन्न कराकर मूल्यांकन केंद्र निर्देशक विभाग को भी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे. बताते चलें कि संपन्न मैट्रिक परीक्षा में जिले के 24 हजार 964 परीक्षार्थी के कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा 25 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां करीब 85 फ़ीसदी छात्र ने अपनी बाजी मारी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें