13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To Delete TikTok Account: टिकटॉक अकाउंट डिलीट करने का यह है सबसे आसान तरीका

TikTok account delete, how to delete TikTok account, TikTok app, tiktok app ban, remove china app, vocal for local, india china relations, india china tension: शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐंड शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पिछले कुछ महीनों में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है, लेकिन अब कई वजह से लोगों ने टिकटॉक को अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. वहीं, कई लोग गूगल पर TikTok अकाउंट को डिलीट करने के तरीके तलाश रहे हैं.

TikTok Account Delete, How To Delete TikTok Account, TikTok App: शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐंड शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पिछले कुछ महीनों में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है, लेकिन अब कई वजह से लोगों ने टिकटॉक को अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. वहीं, कई लोग गूगल पर TikTok अकाउंट को डिलीट करने के तरीके तलाश रहे हैं.

अगर आप भी अपने एंड्रॉयड या आइओएस स्मार्टफोन से TikTok अकाउंट को डिलीट करने का तरीका जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐप अनइंस्टॉल करने से पहले आप अपने अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं.

अपना टिकटॉक अकाउंट ऐसे करें डिलीट How to Delete TikTok Account

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर टिकटॉक ऐप को ओपन करें

  • इसके बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे ‘मी’ आइकॉन पर क्लिक करें

  • ‘मी’ आइकॉन पर क्लिक करने पर आपकी प्रोफाइल ओपन होगी. यहां दाहिनी तरफ ऊपर में तीन डॉट मेन्यू नजर आयेगा, इस पर टैप करें.

  • तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करने पर आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा ‘मैनेज माय अकाउंट’.

  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन के सबसे नीचे ‘डिलीट अकाउंट’ लिखा नजर आयेगा, इस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपसे वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा, प्रॉसेस वेरिफाई करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. अगर आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा. जीमेल अकाउंट के जरिये टिकटॉक अकाउंट बनाया है, तो कंटीन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको ‘कंफर्मेशन’ लिखा नजर आयेगा और नीचे की तरफ ​’डिलीट अकाउंट’ पर क्लिक करें.

Also Read: Indo China Tension: टिकटॉक, जूम, यूसी ब्राउजर, शेयर इट सहित 52 चीनी ऐप्स पर लटकी तलवार

टिकटॉक ऐसे करें अनइंस्टॉल How to Uninstall Tiktok Account

  • टिकटॉक अकाउंट डिलीट होने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर और ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर पर जाकर ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

  • गौरतलब है कि अगर आपने एक बार अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया, तो आपके सभी पोस्ट्स, फॉलोअर्स और आप जिन्हें फॉलो करते हैं सब कुछ डिलीट हो जाएगा.

बता दें कि टिकटॉक ऐप का संचालन चीनी कंपनी बाइटडांस टेकनोलॉजी करती है. भारत में तीन सौ मिलियन से ज्यादा और दुनियाभर में एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके इस पॉपुलर ऐप पर यूजर्स स्पेशल इफेक्ट के जरिये से शॉर्ट वीडियोज बना सकते हैं.

भारत में इस ऐप के जरिये बॉलीवुड के डायलॉग्स, जोक्स, गानों पर यूजर्स वीडियो बनाते हैं. इसके साथ ही, इसमें लिप-सिंक से लेकर लोकप्रिय गानों और म्यूजिक पर डांस भी करते हैं. धीरे धीरे यह लोगों का फेवरेट टाइमपास बनता जा रहा है.

Also Read: India China Face-Off: चाइनीज प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट से Xiaomi, Vivo, OPPO को लगेगा झटका, Micromax, Lava, Intex, Karbonn के लौटेंगे अच्छे दिन

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें