रांची : झारखंड में रविवार को 70 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें पू. सिंहभूम से सबसे अधिक 13, देवघर से 11, गोड्डा, गुमला व बोकारो से सात-सात, गिरिडीह से छह, धनबाद से पांच, हजारीबाग से चार, रांची, कोडरमा, रामगढ़ व पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो व खूंटी, लोहरदगा, साहिबगंज व जामताड़ा से एक-एक नये मरीज मिले है. मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,094 हो गयी है.
बोकारो में रविवार को कोरोना के िमले सातों नये मरीज गोमिया के रहने वाले हैं और 16 जून को दिल्ली से वापस लौटे हैं. इसमें से छह लोग पंचायत भवन में कोरेंटिन थे. एक युवक चतरोचट्टी अपने गांव चला गया था, वहां हाउस कोरेंटिन में था. राज्य में अभी तक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 1406 हो चुकी है. इधर, देश की तुलना में झारखंड में रिकवरी रेट 14.5 फीसदी अधिक है. देश में रिकवरी रेट 52.80 है. जबकि राज्य का रिकवरी रेट 67.30 फीसदी है.
देश की तुलना में राज्य में रिकवरी रेट 14.5% ज्यादा
पू. सिंहभूम में 13, देवघर में 11, गोड्डा में 07, बोकारो में 07, गुमला 07, गिरिडीह से 06, धनबाद में 05, हजारीबाग से 04, रांची 02, कोडरमा 02, रामगढ़ 02 पश्चिमी सिंहभूम 02, खूंटी 01, लोहरदगा में 01, जामताड़ा 01 व साहिबगंज में 01
posted by : Pritish Sahay