भागलपुर: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सप्ताह भर की जारी रिपोर्ट पर नजर डाले तो एक मीटर से ज्यादा की वृद्धि हुई है. जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो यह अनुमान के मुताबिक जल्द ही डेंजर लेवल पार कर जायेगा. डेंजर लेवल पार करने की स्थिति में गंगा उफनाने लगेगी और नदी का पानी निचले इलाके में फैलना शुरू हो जायेगा. इससे बाढ़ की तबाही की संभावना व्यक्त की जा रही है. दरअसल, गंगा का जलस्तर 15 जून को 26.41 मीटर पर था, जो रविवार को बढ़कर 27.45 मीटर पर पहुंच गया है. डेंजर लेवल 33.68 मीटर है. अबतक की सर्वाधिक बढ़ोतरी का रिकॉर्ड 2016 की है, जो गंगा का जलस्तर 34.72 मीटर पर पहुंच गया था.
आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश और डिस्चार्ज वाटर के चलते 24 घंटे में भागलपुर में 40 सेंटीमीटर तक गंगा का जलस्तर बढ़ा है. शनिवार दोपहर दो बजे तक वाटर लेवल 24.05 मीटर पर था, जो रविवार दोपहर दो बजे तक 27.45 मीटर पर पहुंच गया. गंगा का जलस्तर जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उस हिसाब से प्रशासनिक तैयारी नहीं हो रही है.