रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन रविवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा, लेकिन झारखंड में बादल और बारिश के कारण लोग इसका नजारा नहीं देख पाये. देश के अधिकांश हिस्सों में खंड सूर्यग्रहण देखा गया. कंकणाकृत सूर्यग्रहण दिन के 10:18 बजे शुरू हो गया था, जिसका समापन दिन के 2:30 बजे हुआ. यह ग्रहण 4 घंटे 22 मिनट तक रहा. वहीं खंड सूर्य ग्रहण का प्रारंभ प्रातः 9:16 बजे हुआ.
इसका समापन दोपहर 3:14 बजे हुआ. यह ग्रहण 5 घंटे 58 मिनट तक रहा. रांची में खंड सूर्य ग्रहण दिन के 10:37 पर शुरू हो गया था. मंदिरों के कपाट बंद रहे ग्रहणकाल में मंदिरों के कपाट बंद रहे. हर दिन सुबह होनेवाली पूजा-अर्चना और आरती नहीं की गयी. ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिरों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की गयी. आरती कर भगवान को भोग लगाया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
वहीं, भक्तों ने घरों में जप, ध्यान और भगवान के नाम का स्मरण किया. ग्रहण की समाप्ति के बाद घरों की साफ-सफाई कर स्नान ध्यान किया और पूजा-अर्चना करने के साथ घर को गंगाजल से शुद्ध किया गया. दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा. यह खग्रास सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह अटलांटिक पैसिफिक, चिली, अर्जेंटीना सहित अन्य देशों में दिखेगा.
posted by : Pritish Sahay