23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयवर्गीय ने चीनी उत्पादों के बॉयकॉट का किया आह्वान, कहा- शहीदों के प्रति होगी सच्ची श्रद्धांजलि

भाजपा के महासचिव व प्रदेश के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने चीनी उत्पादों (Chinese products) के बॉयकॉट (Boycott) का आह्वान करते हुए कहा कि चीनी उत्पादों का बॉयकॉट ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने चीनी उत्पादों (Chinese products) के बॉयकॉट (Boycott) का आह्वान करते हुए कहा कि चीनी उत्पादों का बॉयकॉट ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने ट्वीट किया कि सबसे पहले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है, लेकिन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी कि हम चीन के उत्पादों को नहीं खरीदेंगे. उनका विरोध करेंगे. यह अभियान भारत के स्वाभिमान के लिए है.

Also Read: बंगाल में इस साल सादगी से मनाया जायेगा रथयात्रा उत्सव, मंदिर में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेश

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस संकल्प के साथ स्वदेशी, स्वावलंबी, समर्थ और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के अभियान को समर्थन देने के लिए 18001031031 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर चीनी उत्पादों से बहिष्कार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जता सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए हुई झड़प में ‍भारत के 20 जवान शहीद हो गये हैं. इसमें बंगाल के भी 2 जवान शहीद हुए हैं. भारतीय 20 जवानों के शहीद होने के बाद से चीन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. भाजपा नेता भी लगातार चीनी उत्पादों के बॉयकॉट का आह्वान कर रहे हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें