12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K में आतंकवाद पर करारा चोट : इतिहास में पहली बार 4 आतंकी संगठन के सरगना 4 महीने में ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी और स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन कुख्यात आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के आईजी के विजय कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि 4 महीने के अंदर चार आतंकी संगठनों के के प्रमुखों को मार गिराया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी और स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन कुख्यात आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के आईजी के विजय कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि 4 महीने के अंदर चार आतंकी संगठनों के के प्रमुखों को मार गिराया है.

आईजी ने कहा, ‘मैं सुरक्षाबलों को शुभकामनाएं देता हूं. इतिहास में पहली बार हुआ है कि 4 मुख्य आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, अंसार-उल-गजवा-ए-हिंद के चीफ 4 महीने में मारे गये हैं. लीडरशिप के मारे जाने से इनको नुकसान होता है.’

एक अन्य अधिकारी के अनुसार श्रीनगर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दी. सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. इसमें तीन आतंकी मारे गये.

के विजय कुमार ने कहा कि आज मारे गये आतंकियों की पहचान शकूर फारूक लंगू (भरथाना, श्रीनगर), शाहिद अहमद भट (सेमथान, बिजबेहारा) के रूप में हुई है. तीसरे की पहचान की जानी अभी बाकी है. सभी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और आईएसजेके से जुड़े हुए थे. कठुआ मामले में ‘अली भाई’ का नाम आया था. हमने रिकॉर्ड्स की जांच की तो पता चला कि पाकिस्तानी आतंकी फुरकान पुलवामा में सक्रिय है. शायद पाकिस्तानी ड्रोन से फुरकान के लिए एम-4 रायफल लाया गया होगा.

उन्होंने कहा कि कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके-47, एम-4 कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद हुई है. यह देखा गया है कि जैश के आतंकी एम-4 रायफल्स रखते हैं. कल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के बाद एक एम-4 रायफल बरामद किया गया था. अब तक इस साल 106 आतंकी मारे गये हैं. हमारा मकसद जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली है. इसके लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और चलाते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें