आरा : जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोइलवर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पांच जवान भी शामिल हैं, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस तरह कोरोना संक्रमित लोगों में आरा सदर प्रखंड के सलेमपुर, उदवंतनगर के पकड़ियाबर, बड़हरा तथा गड़हनी के शामिल हैं. इस तरह कुल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
सीआरपीएफ के जवानों में 51, 36, 35,50 तथा 52 वर्षीय लोग शामिल हैं. वहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर मेडिकल टीम के द्वारा जांच करायी जा रही है और कोरेंटिन किये गये लोगों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है. शनिवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित लोग पाये गये. इनमें एक आरा प्रखंड के सलेमपुर गांव का 36 वर्षीय तथा दूसरा उदवंतनगर प्रखंड के पकड़ियाबर का 25 वर्षीय, बड़हरा के 36 वर्षीय पुरुष तथा गड़हनी के 62 वर्षीय व 24 वर्षीय युवक शामिल है. सभी लोगों को संक्रमित पाये जाने के बाद सभी जगहों पर हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि सभी लोग बाहर से आये हुए हैं और इन्हें होम कोरेंटिन किया गया था. जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.