26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने शहीद कुंदन की पत्नी को सौंपा 36 लाख रुपये का चेक, राज्य सरकार ने की थी घोषणा

सहरसा: राज्य सरकार के घोषणा के अनुसार डीएम कौशल कुमार ने शहीद कुंदन की पत्नी बेबी कुमारी को 36 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष कोष से 25 लाख एवं मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान कोष से 11 लाख का चेक दिया गया है. डीएम ने शहीद की पत्नी, माता सुदामा देवी, पिता निमेंद्र यादव को किसी भी कार्य के लिए बेझिझक फोन या मिलकर बात करने को कहा.

सहरसा: राज्य सरकार के घोषणा के अनुसार डीएम कौशल कुमार ने शहीद कुंदन की पत्नी बेबी कुमारी को 36 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष कोष से 25 लाख एवं मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान कोष से 11 लाख का चेक दिया गया है. डीएम ने शहीद की पत्नी, माता सुदामा देवी, पिता निमेंद्र यादव को किसी भी कार्य के लिए बेझिझक फोन या मिलकर बात करने को कहा. डीएम ने कहा कि शहीद कुंदन की शहादत से कोसी ही नहीं, पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है. लोगों में देशभक्ति का जज्बा व जोश भर गया है. मौके पर एसपी राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, डीपीआरओ दिलीप कुमार, सीओ अखिलेश कुमार, सीआई शशि कुमार, मिथिलेश खां, उपमुखिया मो शकील, बीरेन्द्र यादव, अमित कुमार, रमन कुमार, गौतम गोविंद, रामप्रकाश रमण, अगमलाल यादव सहित अन्य मौजूद थे.

कुंदन ने देश को किया गौरवान्वित

सहरसा के जदयू नेता सह श्री उग्रतारा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्रा ने कहा कि आरण गांव के वीर सपूत कुंदन कुमार यादव ने लद्दाख के गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देकर देश, समाज और प्रांत को गौरवान्वित किया है. अमर शहीद कुंदन यादव ने भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के कायराना हमले का अतुलनीय साहस, शौर्य और पराक्रम से मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति प्राप्त किया. प्रमील ने कहा कि कुंदन की शहादत से देश उऋण नहीं हो सकता है. महिषी ने अपना वीर सपूत खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें