कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के भुरसाटांड़ ग्राम निवासी सुखदेव गंझू (55 वर्ष) की हत्या शनिवार को कर दी गयी. उनका शव घर से करीब दो किमी दूर जंगल में बरामद हुआ है. कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्थर से कुचलकर तथा पीट-पीटकर उनकी हत्या की गयी है. परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में गांव के ही 18 ग्रामीणों को नामजद करते हुए हत्या अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार सुखदेव सुबह बैल लेकर जंगल की ओर गये थे. थोड़ी देर बाद गांव के कुछ अन्य लोग जंगल गये तो उनका शव जंगल में एक नाला के किनारे पड़ा हुआ मिला. उनके सिर व अन्य जगहों पर पत्थर से प्रहार करने के निशान थे. जानकारी मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे व शव को उठाकर अपने घर ले गये.
सूचना मिलने के बाद कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी, जरीडीह इंस्पेक्टर मो रुस्तम, मुखिया पटेलराम महतो, समाजसेवी महेंद्र महतो, सूरज टुडू आदि घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू की. मृतक किसी समय इस क्षेत्र में भाकपा माले का सक्रिय कार्यकर्ता हुआ करते थे. वर्तमान में राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे. एक समाजसेवी के तौर पर गांव के छोटे-मोटे मामलों पर पंचायती कर सुलझाया करते थे.
घटना के पीछे िववाद का शक : कसमार पुलिस के अनुसार, परिजनों ने उन्हें बताया है कि 2019 में सरस्वती पूजा के समय एक मामले में विवाद होने पर गांव के कुछ लोगों ने इन्हें काट कर फेंक देने की धमकी दी थी. परिजनों ने उन्हीं लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए 18 लोगों को नामजद किया है. मृतक के तीन पुत्र एवं तीन पुत्री हैं. पत्नी का निधन 6 वर्ष पूर्व हो गया है.
Post by : pritish sahay