14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल से शुरू हुआ प्यार, छत्तीसगढ़ से भाग कर गढ़वा पहुंची प्रेमिका

मोबाइल के माध्यम से एक लड़के से संपर्क में आयी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की नाबालिग प्रेमिका अपने घर से भाग कर प्रेमी के घर कांडी के लमारीकला पहुंच गयी़

गढ़वा : मोबाइल के माध्यम से एक लड़के से संपर्क में आयी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की नाबालिग प्रेमिका अपने घर से भाग कर प्रेमी के घर कांडी के लमारीकला पहुंच गयी़ लेकिन लड़के के घरवालों ने दोनों नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को रखने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया़ मामला फैलने के बाद मुखिया व ग्रामीणों के माध्यम से दोनों को थाना पहुंचाया गया और उसके बाद थाना की ओर से प्रेमी व प्रेमिका को सीडब्ल्यूसी लाया गया़ जहां से उन्हें अगली कार्रवाई तक दोनों को आश्रय गृह मेदनीनगर में रखा गया है़

समाचार के अनुसार जिले के कांडी थाना के लमारी कला गांव निवासी 16 वर्षीय युवक शहजाद खान (काल्पनिक नाम) के साथ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के प्रेमनगर निवासी 14 वर्षीय लड़की रहीना खातून (काल्पनिक नाम) मोबाइल के माध्यम से करीब एक साल से बात करती थी़ प्रेमिका के पिता वहां चूड़ी बेचने का काम करते है़ं प्रेमिका के बुलाने पर कुछ दिन पहले युवक शहजाद खान लॉकडाउन में बस नहीं चलने के बावजूद अपने मोटरसाइकिल से सूरजपुर प्रेमनगर पहुंच गया़

वहां से मौका देख कर दोनों मोटरसाइकिल से ही भाग कर लमारी कला पहुंच गये़ इस संबंध में सीडब्ल्यूसी को दिये आवेदन में नाबालिग लड़की ने कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है़ लेकिन लड़के के पिता व उनका बड़ा भाई यह कह कर कि वे ऊंच जाति के हैं और वह चूड़ीहार है़ं इसलिए अपनाने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया़ लड़की ने बताया कि घर से भागते समय उसे चोट भी लगी है़

लेकिन वह अपना इलाज भी नहीं करा सकी है़ शनिवार को लड़की माता-पिता भी गढ़वा पहुंचे और सीडब्ल्यूसी में अपना बयान दर्ज कराया़ इस संबंध में सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उपेंद्रनाथ दुबे ने बताया कि इस मामले में भादवि व जेजे एक्ट के तहत लड़के के ऊपर मामला दर्ज करने के लिए थाना को निर्देशित किया गया है़ फिलहाल दोनों को अलग-अलग आश्रय गृह में रखा गया है़

Post by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें