14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : घर में फेंके बम को बच्चे ने खिलौना समझ उठाया, टला हादसा

बोकारो : घर में फेंके बम को बच्चे ने खिलौना समझ उठाया, टला हादसा

बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 ए शॉपिंग सेंटर के सामने शुक्रवार की देर रात्रि क्वार्टर संख्या 2283 में जिलेटिन बम फेंका गया. शनिवार की सुबह रांची जगुआर से आयी बम स्क्वॉयड की टीम ने उसे डिफ्यूज किया. टीम ने सड़क को चारों ओर से बंद कर सावधानीपूर्वक बम को डिफ्यूज किया. इसके बाद टीम ने पुन: जांच की, तो पाया कि कुछ अंश और बचा है. टीम ने दूसरी बार फिर से बम को विस्फोट कर खत्म किया. विशेषज्ञों के अनुसार, इसके विस्फोट से जान-माल की क्षति हो सकती थी.

सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिलेटिन और बैटरी लगा होने कारण यह गुड़िया जैसा दिख रहा था. इससे बच्चा भ्रमित हो गया और बम को खिलौना समझ घर ले गया.क्या है मामला : सेक्टर 12 ए ‌आवास संख्या 2283 में रहनेवाले विनय कुमार डे के आवास में लगभग 9.30 बजे किसी ने जिलेटिन बम फेंक दिया.

परिवार के एक बच्चे देवाशीष कुमार डे को घर के अंदर कुछ गिरने की आवाज सुनायी पड़ी, तो वह बाहर निकला और अंधेरे में इसे खिलौना समझ कर उठाकर अंदर ले गया. विनय कुमार डे ने जैसे ही इसमें बैटरी लगा देखा, तो उन्हें शक हुआ और उसे बाहर फेंक दिया. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. विनय कुमार डे की चास में फर्नीचर की दुकान है. घटना की सूचना देर रात में ही रांची बम स्क्वॉयड टीम को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें