9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, लोगों से की अपील- जिंदगी रहते ही करें किसी की कदर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया. अक्षरा सिंह ने सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया. अक्षरा सिंह ने सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बाद में अक्षरा सिंह ने कुछ समय सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी से भी बात की. इस दौरान उनकी आंखें नम थी. अक्षरा सिंह ने कहा कि आप नहीं जानते, कोई बेहद अच्छा इंसान चला गया. सुशांत सिंह राजपूत को खोने का दर्द हर कलाकारों को है, जिसने स्ट्रगल से लाइफ में कुछ अचीव किया है. सुशांत सिंह की हंसी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिंदगी रहते तो किसी की कदर कर लो.

Also Read: पीएम मोदी ने बिहार के गांव से लॉन्च किया ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’, सीएम नीतीश ने दिया धन्यवाद
लोजपा का प्रतिनिधिमंडल सुशांत सिंह के परिवार से मिला

लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आवास जाकर उनके परिवार से मिला़ इसके बाद पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास सुशांत सिंह राजपूत की होर्डिंग लगायी गयी. मुख्यमंत्री से मांग की है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म बिहार के सभी बड़ी सिनेमा घर में लगे़ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू , चंदन सिंह, रंजीत कुशवाहा, चंदन कुमार आदि थे.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें