20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में 2 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, दिल्ली से लौटी महिला में नहीं था कोई लक्षण

coronavirus in khalari, jharkhand, ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के खलारी प्रखंड में 2 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनमें से एक महिला पिछले महीने दिल्ली से लौटी थी.करीब एक सप्ताह पहले रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) में उसकी कोरोना की जांच की गयी थी. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. इस महिला में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था.

खलारी : झारखंड की राजधानी रांची के खलारी प्रखंड में 2 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनमें से एक महिला पिछले महीने दिल्ली से लौटी थी. करीब एक सप्ताह पहले रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) में उसकी कोरोना की जांच की गयी थी. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. इस महिला में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था.

रांची जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी यह महिला खलारी प्रखंड स्थित मायापुर पंचायत के लालपुर टोला की रहने वाली है. वह 28 मई को देश की राजधानी दिल्ली से खलारी लौटी थी. 14 जून को रिम्स में उसकी कोरोना की जांच करायी गयी और उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. हालांकि, उसे ऐसी कोई समस्या नहीं थी, जिससे लगे कि वह कोरोना पॉजिटिव हो सकती है.

इतना ही नहीं, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली है, को विश्रामपुर पंचायत की रहने वाली है. वह पंचायत क्षेत्र के सीसीएल केरकट्टा कॉलोनी की रहने वाली है. यह महिला पहले से बीमार थी. उसकी बेटी रोहिणी परियोजना में काम करती है. यह बीमार महिला हाल ही में इलाज कराने के लिए रांची के गांधीनगर स्थित सीसीएल अस्पताल में इलाज कराने गयी थी.

Also Read: बोकारो में अपराधियों ने घर में फेंका गुड़िया बम, बच्चे ने आम समझ उठाया, बाल-बाल बचा परिवार

सीसीएल गांधीनगर से इलाज कराकर लौटी इस महिला की रांची के मेडिका अस्पताल में कोरोना के संक्रमण की जांच की गयी, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. एसडीओ के निर्देश पर दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. दोनों कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के सभी परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में कुल 45 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1965 हो गयी. इस वैश्विक महामारी की वजह से झारखंड में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

अच्छी बात यह है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर बहुत अच्छी है. अब तक 1965 लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन 1335 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें से कई उम्रदराज लोग थे और पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand Live Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1965

शुक्रवार (19 जून, 2020) को 45 नये लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई, तो 137 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये. कुल 1965 कोरोना पॉजिटिव लोगों में कम से कम 1608 लोग ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों से लॉकडाउन के दौरान झारखंड आये. राज्य में फिलहाल महज 619 लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें