21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी पर अमित शाह का पलटवार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

भारत चीन सीमा (India china border) पर गलवान घाटी (Galwan valley clash) में भारत और चीनी सैनिकों के बीत हई झड़प के बाद देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर विपक्ष खास तौर पर राहुल गांधी (rahul gandhi attack on government) लगातार सरकार पर अक्रामक रूख अपनाये हुए हैं. आज फिर राहुल गांधी ने इस मसले पर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा किया. राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर (Narendra modi) आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने ने चीन के गुस्से के आगे भारतीय सीमा को सरेंडर कर दिया. साथ ही राहुल गांधी ने सवाल पूछा है कि आखिर हमारे जवान क्यों मारे गये, कहां पर उन्हें मारा गया. जबकि प्रधानमंत्री इससे पहले साफ कह चुके हैं कि किसी ने भी हमारी सीमा पर घुसपैठ नहीं किया है और ना ही हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा किया है.

भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीत हई झड़प के बाद देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर विपक्ष खास तौर पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर अक्रामक रूख अपनाये हुए हैं.आज फिर राहुल गांधी ने इस मसले पर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा किया.

राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने चीन के गुस्से के आगे भारतीय सीमा को सरेंडर कर दिया. साथ ही राहुल गांधी ने सवाल पूछा है कि आखिर हमारे जवान क्यों मारे गये ? कहां पर उन्हें मारा गया ? जबकि प्रधानमंत्री इससे पहले साफ कह चुके हैं कि किसी ने भी हमारी सीमा पर घुसपैठ नहीं किया है और ना ही हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा किया है.

Also Read: हमारी कोई भी चौकी किसी के कब्जे में नहीं, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखाया : PM नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देने के लिए गृहमंत्री आगे आये और उन्होंने वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया. जवाब में अमित शाह ने गलवान घाटी में घायल हुए सेना के जवान के पिता वीडियो ट्वीट किया है. वीडियों में घायल जवान के पिता कह रहे हैं कि भारतीय सेना बहुत शक्तिशाली है और चीन को हरा सकती है. दूसरे देशों को भी हरा सकती है.

घायल हुए जवान के पिता ने राहुल गांधी से इस मामले पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए भिड़ंत के दौरान इनका बेटा घायल हुआ है. वीडियों में पिता ने कहा है कि मेरा बेटा देश के लिए लड़ते हुए घायल हुआ है. ठीक होकर फिर वो देश के दुश्मनों से युद्ध करेगा.

हालांकि इससे पहले ही कल प्रधानमंत्री इस मसले पर सर्वदलीय भी बुला चुके हैं. जहां सोनिया गांधी ने भी सवाल उठाये थे. जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि देश की सीमायें सुरक्षित है और देश के सैनिक वहां मुस्तैद हैं. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गये. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों को देश की रक्षा के लिए जो करना चाहिए, वो कर रहे हैं. चाहे जवानों को तैनात करना हो, कार्रवाई करना हो या जवाबी कार्रवाई करना हो.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवनिर्मित बुनियादी संरचनाओं की वजह से, खासतौर पर एलएसी के आसपास हुए निर्माण से हमारी गश्त की क्षमता बढ़ी है. बीते पांच वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये गये हैं. एलएसी पर पेट्रोलिंग बढ़ गयी है. पेट्रोलिंग बढ़ने से सीमा पर कोई भी गतिविधि पर हमारी नजर बनी हुई है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें