भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीत हई झड़प के बाद देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले पर विपक्ष खास तौर पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर अक्रामक रूख अपनाये हुए हैं.आज फिर राहुल गांधी ने इस मसले पर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा किया.
राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने चीन के गुस्से के आगे भारतीय सीमा को सरेंडर कर दिया. साथ ही राहुल गांधी ने सवाल पूछा है कि आखिर हमारे जवान क्यों मारे गये ? कहां पर उन्हें मारा गया ? जबकि प्रधानमंत्री इससे पहले साफ कह चुके हैं कि किसी ने भी हमारी सीमा पर घुसपैठ नहीं किया है और ना ही हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा किया है.
Also Read: हमारी कोई भी चौकी किसी के कब्जे में नहीं, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखाया : PM नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देने के लिए गृहमंत्री आगे आये और उन्होंने वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया. जवाब में अमित शाह ने गलवान घाटी में घायल हुए सेना के जवान के पिता वीडियो ट्वीट किया है. वीडियों में घायल जवान के पिता कह रहे हैं कि भारतीय सेना बहुत शक्तिशाली है और चीन को हरा सकती है. दूसरे देशों को भी हरा सकती है.
घायल हुए जवान के पिता ने राहुल गांधी से इस मामले पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुए भिड़ंत के दौरान इनका बेटा घायल हुआ है. वीडियों में पिता ने कहा है कि मेरा बेटा देश के लिए लड़ते हुए घायल हुआ है. ठीक होकर फिर वो देश के दुश्मनों से युद्ध करेगा.
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
हालांकि इससे पहले ही कल प्रधानमंत्री इस मसले पर सर्वदलीय भी बुला चुके हैं. जहां सोनिया गांधी ने भी सवाल उठाये थे. जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि देश की सीमायें सुरक्षित है और देश के सैनिक वहां मुस्तैद हैं. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गये. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों को देश की रक्षा के लिए जो करना चाहिए, वो कर रहे हैं. चाहे जवानों को तैनात करना हो, कार्रवाई करना हो या जवाबी कार्रवाई करना हो.
The Indian Army is a strong army and can defeat China. Rahul Gandhi don’t indulge in politics in this…my son fought in the army and will continue fighting in the army: Father of injured Indian soldier who fought in #GalwanValleyClash (Amateur Video Source) pic.twitter.com/uGOdM2dJkM
— ANI (@ANI) June 20, 2020
नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवनिर्मित बुनियादी संरचनाओं की वजह से, खासतौर पर एलएसी के आसपास हुए निर्माण से हमारी गश्त की क्षमता बढ़ी है. बीते पांच वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये गये हैं. एलएसी पर पेट्रोलिंग बढ़ गयी है. पेट्रोलिंग बढ़ने से सीमा पर कोई भी गतिविधि पर हमारी नजर बनी हुई है.
Posted By: Pawan Singh